POCO M6 Pro 5G हुआ भारत में लॉन्च,केवल 8,999 रूपए में घर ले जाये

यह स्मार्टफोन आपको काफी कम दाम में ज्यादा फीचर्स दे सकता है

इसकी 6.79 इंच की डिस्प्ले 90Hz रेफ्रेशिंग रेट के साथ मिलती है,जो की अपने स्क्रीन एक्सपीरियंस को मजबूती देती है  

कंपनी इसमें 5000mAh की बैटरी के साथ 22.5W का चार्जर भी देती है  

बैक में 50MP + 2MP का कैमरा सेटअप के साथ 8MP का फ्रंट कैमरा भी दिया जाता है 

 इसमें Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर के साथ 6GB का रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज भीं दी गई है 

 ये फ़ोन अमेज़न पर 9,499 रूपए का बिक रहा है और 500 रूपए ऑफर के बाद आप इसको 8,999 में खरीद पायेगे  

nokia 1100 nord mini