Xiaomi 15 Ultra 5G हो सकता है जनवरी 2025 में लॉन्च, 200 MP का कैमरा और 100w का चार्जर, मिलेंगे धाकड़ स्पेसिफिकेशन्स

चाइना की फेमस टेक कंपनी श्योमी अपने 15 सीरीज ( श्याओमी 15 और श्याओमी 15 प्रो ) को लॉन्च कर चुकी है | अभी इसकी सीरीज में Xiaomi 15 Ultra 5G के लॉन्च होने की बात कहि जा रही है | फ़ोन के डिज़ाइन अभी से ही लीक हो चूका है और काफी सारे स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी लीक हो चुकी है |

Xiaomi 15 ultra 5g
Xiaomi 15 ultra 5g

आज कल 5जी स्मार्टफोन्स को यूजर्स की तरफ से अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है और कंपनी भी ज्यादातर फोकस 5जी पर ही कर रही है | इसी के बिच श्योमी भी अपने एक सीरीज का नया फ़ोन पेश कर सकता है | यह 200 मेगापिक्सेल का स्मार्टफोन होगा और पीछे 3 कैमरा मिलेंगे | 6.7 इंच की LTPO AMOLED डिस्प्ले और 6000 mAh तक की बैटरी दी जा सकती है | स्मार्टफोन में 16GB तक की स्टोरेज दी जाती है, इससे कुछ भी डाउनलोड करना आसान हो जाता है | मल्टीटास्किंग करना भी चुटकियो का खेल बन जाता है |

क्या है स्पेसिफिकेशन

SpecificationDetails
Expected Price1,09,990 लाख रूपए
Expected LaunchJanuary 2025
ChipsetQualcomm Snapdragon 8 Elite
Operating SystemAndroid 15
Display6.7 इंच
Refresh Rate120 Hz
Resolution1440 x 3200 पिक्सेल
Back Camera200MP+50MP+50MP
Front Camera32MP
Battery6000mAh
Charger90W

इस नय फ़ोन में Qualcomm Snapdragon 8 Elite का चिपसेट दिया गया है, जो की एंड्रॉइड 15 पर बेस्ड होगा | इसका ओक्टा कोर का प्रोसेसर 4.32 GHz की स्पीड पर चल सकता है | फ़ोन के ग्राफ़िक्स को हाई लेवल का बनाने के लिए एड्रेनो 790 का जीपीयू मिलेगा | जिन लोगो को हाई स्टोरेज पसंद है उनके लिए 16 GB की रैम + 512 GB की इंटरनल स्टोरेज मिल सकती है |

फीचर्स के तोर पर इसमें वाईफ़ाई, ब्लूटूथ, ए-जीपीएस, ग्लोनास, गैलीलियो, बीडीएस, क्यूजेडएसएस, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी 2.0, 3.5 साउंड जैक के साथ – साथ फिंगरप्रिंट, एक्सेलेरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी, जायरो, कंपास, कलर स्पेक्ट्रम जैसे कई सारि चीजे दी गई है |


200MP का होगा कैमरा

फ़ोन में 200 मेगापिक्सेल का वाइड कैमरा दिया है, जिसकी अपर्चर साइज f/1.8 हो सकती है | 4.3x ऑप्टिकल जूम फीचर के साथ इसमें हर एक चीज को साफ-साफ कैप्चर करने की क्षमता भी होगी | फिर 50 मेगापिक्सेल का वाइड कैमरा और 50 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा वाइड कैमरा भी मिल सकता है | वीडियो में तो कोई भी कमी नहीं होने वाली क्योकि इसमें 8K@24fps, 4K@30fps, 1080p@ 30 fps की वीडियो कैपेसिटी होगी |

Xiaomi 15 Ultra 5G के फ्रंट वाले कैमरे के बारे में स्योर नहीं है | फिर भी अगर बात की जाये इसके फ्रंट वाले कैमरे की तो ये 32 मेगापिक्सेल का, जो f/2.2 की अपर्चर साइज के होगा | फ्रंट कैमरे को बिलकुल टॉप-मिड में इंटिग्रेटे किया गया है और इसका प्रियोग सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए होता है |

Xiaomi 15 Ultra 5G की बैटरी और डिस्प्ले

इस अपकमिंग स्मार्टफोन में 6000mAh तक की बैटरी मिलने की बात सुनने में आई है | यह नॉन-रिमूवल टाइप में होगी | इसके साथ 90W का वायर्ड फ़ास्ट चार्जर मिलेगा और 100W का वायरलेस भी ऑफर किया जा सकता है | 10W का रिवर्स वायरलेस चार्जर मिलने की संभावना भी दिख रही है | इतनी बड़ी फ़ोन को कई घंटे नॉन-स्टॉप चलने में मदद करेगी और बड़े वाट का चार्जर इसको जल्द से जल्द चार्ज भी कर देगा |

Xiaomi 15 Ultra Display
Xiaomi 15 Ultra Display

Xiaomi 15 Ultra 5G Display 6.7 इंच की LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलेगी, वो भी HDR10+ और Dolby Vision के साथ | स्क्रीन 1440 x 3200 पिक्सेल के रेसोलुशन और 518 ppi की स्क्रीन डेंसिटी भी दी है | 120 Hz की रिफ्रेशिंग रेट, 240 Hz टच सैंपलिंग रेट, डॉली विज़न, पूछ होल डिस्प्ले जैसे अन्य चीजे दी है | यह पंच होल डिस्प्ले 4000 निट्स की पीक ब्राइटनेस भी देती है, इससे फायदा यह होगा की कड़ी धुप में भी डिस्प्ले पर सब कुछ साफ-साफ दिखेगा |

2025 तक होगा लॉन्च

हालांकि Xiaomi ने तो फ़ोन की लॉन्च डेट के बारे में कुछ भी साझा नहीं किया, पर इंटरनेट पर इसकी लॉन्चिंग के रिलेटेड इनफार्मेशन है | एक्सपेक्ट है की नय साल 2025 के जनवरी में ये चाइना में लॉन्च हो सकता है और मार्च 2025 तक इसको ग्लोबली भी लाया जायेगा | अगर आप इसको खरीदने में इंटेरसेटे हो तो आपको थोड़ा वेट करना होगा |

कीमत

अभी तक कपनी ने फ़ोन के प्राइस के बारे में कहि पर भी किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी, इससे इसके एक्यूरेट प्राइस को उम्मीद करना मुश्किल हो जाता है | फिर भी इसका एक्सपेक्टेड प्राइस 1,09,990 लाख रूपए है | ये वशे तो थोड़ा हाई प्राइस है, परन्तु इसके स्पेसिफिकेशन्स भी तो बिलकुल प्रीमियम है | बिकने के लिए इसको अमेज़न और फ्लिपकार्ट जैसे प्लेटफार्म पर लाया जा सकता है |

Q1: क्या Xiaomi 15 Ultra लॉन्च होगा ?

A1: यह फ़ोन तो अभी अफवाहें पर ही चल रहा है और इंटेरेंट पर इसकी लॉन्च जनवरी 2025 है |


Q2: ये कितने प्राइस पर बिकेगा ?

A2: इसका एक्सपेक्टेड प्राइस 1,09,990 लाख रूपए है |


Q3: क्या इसमें 200MP का कैमरा मिलेगा ?

A3: इसके बैक में 200MP का हाई क्वालिटी का कैमरा मिल सकता है |

Q4: इसकी बैटरी किनते एमएएच की है ?

A4: कंपनी इसमें 6000mAh की बुलडोजर बैटरी दे सकती है और इसमें 90W का वायर्ड फैट चार्जर भी मिल जायेगा |

Author

  • khabarpadhe.com

    I am a Blogger,who continues this website in order to provide superior content to readers. I intended to start this website for making people aware about Technology and Automobile news.

    View all posts
Spread the love

Leave a Comment