Yamaha MT-09 Price: 890 cc का तगड़ा इंजन और 198 किलोमीटर की टॉप स्पीड, डिज़ाइन है पसंदीदा

Yamaha MT-09 Price: जापानी वाहन निर्माता कंपनी यामाहा अपनी बाइक यामाहा एमटी-09 के साथ मार्किट में आ सकती है | चुकी आज कल हाई परफॉरमेंस बाइक का ट्रेंड्स चल रहा है, ये आने वाली बाइक भी एक बहतर पर्फोर्मस में होगी | इसका डिज़ाइन भी अलग और स्टाइलिश हो सकता है |

Yamaha MT-09
Yamaha MT-09

इसमें लीवर और क्लच नहीं होगा, इस सिस्टम को Yamaha Y AMT कहा जायेगा | फिर इसके गियर किससे चेंज होंगे ? इसके हैंडलबार पर एक बटन मिलेगा, जिससे इसके गियर्स को चेंज किया जा सकेगा | इसकी फ्यूल कैपेसिटी 14 लीटर की होगी | एबीएस डुअल चैनल से सेफ्टी और बढ़ेगी | एलईडी हेडलाइट , एलईडी टेल , एलईडी टर्न सिग्नल लैंप इसके लुक को सपोर्ट करेंगे | डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल,डिजिटल स्पीडोमीटर,डिजिटल टेकोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर प्रकार के फीचर्स ऑफर किए जायेगे |

स्पेसिफिकेशन क्या मिलेंगे

SpecificationDetails
Yamaha MT-09 Price12 लाख रूपए
Expected Launchअक्टूबर 2025
Engine890cc
Power119 PS
Torque93 Nm
Mileage20 किलोमीटर प्रति लीटर
Top Speed198 किलोमीटर प्रति घंटे
Gears6
Kerb Weight193 किलोग्राम
Seat Height825 मिमी
Fuel Capacity14 लीटर
Oil Capacity3.5 L
ABSDual Channel
Tyresफ्रंट ( डबल डिस्क ), रियर ( डिस्क )

राइडर के एक्सपेरिंस को सुधारने के लिए डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल टैकोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर डिजिटल फ्यूल गेज जैसे चीजे तो मिले ही गी | एक बड़ी TFT डिस्प्ले होगी जिससे सही चीजों को मॉनिटर किया जा सकेगा | नेविगेशन और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी दोनों मिल जाएगी, ये एडवांस्ड टेक्नोलॉजी कही जा सकती है |

कमपनी ने इसके फ्रंट में अपसाइड-डाउन टेलिस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन दिया है और रियर वाला लिंक सस्पेंश का होगा | जहा तक ब्रेक्स की बात है तो 298 mm का फ्रंट ब्रेक डबल डिस्क होगा और 245 mm रियर का डिस्क है | ये स्पेशल बाइक तीन मोड्स-स्ट्रीट, स्पोर्ट और रेन, में आएगी | Yamaha MT-09 अलॉय व्हील, डायमंड फ्रेम और ट्यूबलेस टायर टाइप दिए होंगे |


इंजन और माइलेज

एमटी-09 में 890cc का लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो की 4-स्ट्रोक के साथ आएगा | इसका इंजन 7000 rpm पर 93 Nm का टार्क और 10000 rpm पर 119 PS की मैक्स पावर दे सकता है | ये 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ आयेग, आप एक बटन से इसके गियर को सिफ्ट कर सकते हो | 78 mm का बोर और 62.1 mm का स्ट्रोक भी दिया जा सकता है |

यामाहा इसमें 20 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है | ये आपके बाइक चलने और रोड की कंडीशन पर भी निर्भर करता है | 14 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी में होने से लॉन्ग राइड पर जाने में एडवांटेज ही मिलेगा | इसकी टॉप स्पीड की तो उचित जानकारी नहीं है, लेकिन बाइक 198 किलोमटेर प्रति घंटे की रफ्तार को पकड़ सकती है | 3.5 लीटर का इंजन आयल जितना स्पेस भी मिल जायेगा |


देखिये डिज़ाइन

Yamaha MT-09 Design
Yamaha MT-09 Design

इस बाइक का डिज़ाइन स्टाइलिश और अट्रैक्टिव होगा, ये लोग की पसंद भी बन सकती है | बाइक में एलईडी हेडलाइट, टेल लाइट, टर्न सिग्नल लैंप, कम ईंधन संकेतक जैसे चीजे होगी | अभी इसके कलर ऑप्शन का तो नहीं पता, लेकिन ये तीन से चार ऑप्शन में तो जरूर आएगी | बाइक के कम्फर्ट को बढ़ाने के लिए यात्री फुटरेस्ट, आरामदायक सीट और अच्छी सीटिंग पोजीशन भी दी है |

डाइमेंशन्स के लिए चौड़ाई 820 मिमी, लंबाई 2090 मिमी, ऊंचाई 1145 मिमी, सैडल ऊंचाई 825 मिमी, ग्राउंड क्लीयरेंस 140 मिमी, व्हीलबेस 1430 मिमी | 193 किलोग्राम कर्ब वेट होने के कारण इसको हैंडल कर पाना आसान हो जायेगा |


कब हो सकती है लॉन्च

Yamaha MT-09 Launch Date की कोई खबर नहीं आई, परन्तु एक्सपेक्ट किया जा रहा है की ये अक्टूबर 2025 तक भारत में लॉन्च हो सकती है | ये सिर्फ एक अनुमान ही है, बाइक इस टाइम लाइन से पहले या बाद में भी लॉन्च हो सकती है | एक बार एंट्री लेने के बाद ये बाइक केटीएम 890 ड्यूक, ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल आरएस, ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल आर, मोटो गुज्जी वी85 टीटी को काटे की टकर देगी | फिर देखना इंटरेस्टिंग होगा की कौन सी बाइक पहले बाजी मारती है |

also read

2025 Upcoming Bikes In India: ये पॉपुलर ब्रांड्स अपनी बाइको को करेंगे लॉन्च, स्पेसिफिकेशन्स होंगे एक से बढ़कर एक

Royal Enfield Scram 440 Mileage: 443 CC के इंजन और 795 mm की सीट हाइट के साथ 2025 से डेलिवरी सुरु, जानिए कीमत


Yamaha MT-09 Price

हालांकि Yamaha MT-09 Price अभी कन्फर्म नहीं हुआ है, लेकिन ये महँगी जरूर होगी | कंपनी से उम्मीद है की वो इसको 11,50,000 लाख रूपए से लेकर 12,00,000 लाख रूपए के बिच में बेच सकती है | इसको खरीद पाना हर आदमी के बसकी बात नहीं होगी क्योकि मिडल-क्लास परिवार के लिए ये थोड़ा मुश्किल हो जाता है |

Q1: क्या Yamaha MT-09 इंडिया में मौजूद है ?

A1: ये फ़िलहाल तो मौजूद नहीं है, लेकिन ये अक्टूबर 2025 तक पेश होनी की संभावना रखती है |


Q2: ये बाइक कितनी फ़ास्ट है ?

A2: ये करीबन 198 किलोमीटर तक की स्पीड को पकड़ लेगी |


Q3: इसका एवरेज माइलेज कितना है ?

A3: बाइक 20 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज दे पायेगी, जो की ठीक-ठाक है |


Q4: बाइक की कीमत कितनी होगी ?

A4: Yamaha MT-09 Price 12 लाख रूपए तक बताई जा रही है, लेकिन ये कोई निश्चित नहीं है |

Author

  • khabarpadhe.com

    I am a Blogger,who continues this website in order to provide superior content to readers. I intended to start this website for making people aware about Technology and Automobile news.

    View all posts
Spread the love

Leave a Comment