Yamaha RX 100 Price: फीचर्स की हुई डिटेल्स लीक और साथ में दिल को छूने वाला डिज़ाइन, माइलेज भी शानदार

Yamaha RX 100 Price: जापान की व्हीकल्स बनाने वाली यामाहा अपने प्रोडक्ट्स के लिए पॉपुलर होती जा रही है | इसने 90 के दशक में अपनी यामाहा आरएक्स 100 को लॉन्च किया था, ये बाइक काफी बहतरीन हुआ करती थी और कम प्राइस में ज्यादा चीजे मिलती थी | अब ये इसको नए एडिशन में फिर से लॉन्च कर सकती है |

Yamaha RX 100 Price
Yamaha RX 100

ये 98 cc के एयर कूल्ड टाइप इंजन में आएगी और साथ में 10 लीटर तक की फ्यूल कैपेसिटी भी मिल जाएगी | अबकी बार इसको नए डिज़ाइन के साथ लॉन्च किया जा सकता है और इसको पहले जितना ही अट्रैक्टिव बनाया जायेगा | हेडलाइट, बल्ब टेललाइट, बल्ब टर्न सिग्नल लैंप को ज्यादा रौशनी देने के लिए लगाया गया है | बाइक में इंस्ट्रूमेंट कंसोल, इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ओडोमीटर, पैसेंजर फुटरेस्ट जैसे बहुत सी चीजे कम्फर्ट बढ़ाने के लिए दी गई है |

बाइक के फीचर्स

SpecificationDetails
Engine98 cc
Power11 PS
Torque10.39 Nm
Mileage40 से 45 किलोमीटर
Speed Gear4
Fuel Capacity10L
Top Speed110 किलोमीटर प्रति घंटे
Launch DateFebruary 2025
Yamaha RX 100 Price1,00,000 से लेकर 1,20,000 लाख रूपए

राइडिंग को ज्यादा मजेदार बनाने के लिए इसमें एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एनालॉग स्पीडोमीटर, एनालॉग ओडोमीटर के साथ-साथ डिजिटल मीटर, स्पीड मीटर, एलो विंग्स जैसे काफी फीचर्स देखने को मिल जायेगे | लोग राइड के लिए बाइक काफी अच्छी मानी जा सकती है | इस अपकमिंग बाइक में टाइप वाले टायर होंगे, आपको थोड़ा ध्यान इसके टायर्स पर भी रखना होगा |

इसके दोनों फ्रंट और रियर में ड्रम ब्रेक्स दिए जायेगे और इसके फ्रंट टायर का साइज 2.50 / 18 और रियर वाले का 2.50 / 18 हो सकता है | व्हील्स साइज की इनफार्मेशन शेयर करे तो इसके फ्रंट और रियर दोनों में 18 इंच की टायर होंगे | सस्पेंशन वाले सेक्शन में फ्रंट के लिए टेलीस्कोपिक फोर्क और वही रियर में स्विंग आर्म (समायोज्य 5 स्थिति) हो सकते है |


इंजन और माइलेज

यामाहा की बाइक में 98 cc का ,एयर कूल्ड, सिंगल सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है, जो की काफी पॉवरफुल है | यह 6500 rpm पर 10.39 Nm का टार्क और 7500 rpm पर 11 PS की मैक्स पावर भी दे सकता है | इस बाइक में पहले की ही तरह किक से स्टार्ट करने का ऑप्शन ही मिलेगा, यह आपको पहले वाली एडिशन की याद दिलवा सकता है |

Yamaha RX100 Mileage भी कुछ कम नहीं है, यह 1 लीटर पर 40 से 45 किलोमीटर का बहतरीन माइलेज दे सकता है | इसका माइलेज कुछ हद तक राइडर के बाइक चलाने और रोड की स्थिति पर भी डिपेंड कर सकता है | यह 4 स्पीड गियर सिफ्ट ऑप्शन के साथ आएगी | एक्सपेक्ट किया जा रहा है की बाइक में 110 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड दी जाएगी | ये तो आपकी पुरानी याद ताज़ा कर सकती है |


डिज़ाइन देखिए

Yamaha RX 100 Design
Yamaha RX 100 Design

इसका डिज़ाइन काफी अट्रैक्टिव और खाश होने वाले है और इसको काफी दूर से ही देखकर पहचाना जा सकता है | कंपनी इसमें हैलोजन हेडलाइट, बल्ब टेललाइट, बल्ब टर्न सिग्नल लैंप के साथ काफी अछि सीट दे सकती है | इसका बड़ा फ्यूल टैंक और चौड़े टायर्स इसको और बहतरीन बनाते है | अगर राइडर के पीछे कोई दूसरा वक्ती बढ़ना चाहे तो उसके लिए यात्री फुटरेस्ट दिए गए है |

इसके डायमेंशन में चौड़ाई 740 मिमी, लंबाई 1965 मिमी, ऊंचाई 1040 मिमी, सैडल की ऊंचाई 765 मिमी, ग्राउंड क्लीयरेंस 136 मिमी, व्हीलबेस 1245 मिमी दिया गया है | इसमें वाइट और ब्लू के दो कलर ऑप्शन दिए जा सकते है |


कब तक होगी लॉन्च

यामाहा से उम्मीद है की वो Yamaha RX 100 की लॉन्चिंग 2025 के सुरु में करे | वशे तो मार्किट में बहुत सी जानकारी मौजूद है, लेकिन मैनली ये जनवरी या फ़रवरी 2025 तक ही लॉन्च हो जाएगी | क्या आप भी इस नई बाइक का आनंद लेना चाहते हो ? अगर हा, तो आपको इसके लिए नए साल का इंतज़ार करना पड़ेगा |


Yamaha RX 100 Price

बाइक की कीमत तो अफ़्फोर्डएब्ले होगा और इसको कोई भी खरीद पायेगा | हालांकि इंटरनेट पर Yamaha RX 100 Price को लेकर काफी ज्यादा इनफार्मेशन उपलब्ध, जो की एस्टिमेटेड है | एक रफ़ आईडिया लेकर कहा जाये तो ये 1,00,000 से लेकर 1,20,000 लाख रूपए के बिच में बिक सकती है | यह इसका एक्स-शोरूम प्राइस होगा | कम्पटीशन के मामले में ये हीरो एचएफ डीलक्स, हीरो स्प्लेंडर प्लस, होंडा शाइन 100 जैसी बाइक्स को पीछे छोड़ सकती है |

Q1: क्या Yamaha RX 100 दुबारे से लॉन्च हो रही है ?

A1: हा, इसको साल 2025 तक फिर से लॉन्च करने की खबरे आ रही है |


Q2: इसका भारत में कितना प्राइस होगा ?

A2: अभी तक Yamaha RX 100 Price की कोई ऑफिसियल जानकारी तो नहीं मिली, लेकिन ये 1 लाख से 1.20 लाख रूपए में मिल जाएगी |


Q3: RX 100 का माइलेज कितने होने वाला है ?

A3: कंपनी इसका माइलेज 40 से 45 किलोमीटर प्रति लीटर तक दे सकती है |


Q4: इसकी टॉप स्पीड क्या हो सकती है ?

A4: यह 110 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड दे दौड़ सकती है |


Q5: ये कितने इंजन में आएगी ?

A5: ब्रांड इस नई बाइक में 98 cc का इंजन दे सकता है |

Author

  • khabarpadhe.com

    I am a Blogger,who continues this website in order to provide superior content to readers. I intended to start this website for making people aware about Technology and Automobile news.

    View all posts
Spread the love

1 thought on “Yamaha RX 100 Price: फीचर्स की हुई डिटेल्स लीक और साथ में दिल को छूने वाला डिज़ाइन, माइलेज भी शानदार”

  1. अरे भाई लुक और इंजन में बदलाव करके ये यामा मोटरसाइकिल ज्यादा दिन मार्केट में नहीं चलेगी जैसे की पल्सर वालों ने पल्सर का लुक बदला और वह मार्केट में लोगों ने लेना बंद कर दिया स्प्लेंडर सीडी डीलक्स ने अपना लुक नहीं बदला इसलिए वह मार्केट में अभी तक चल रही है लुक और इंजन वही रहेगा तो मार्केट में कभी भी बिकना बंद नहीं होगी यामाहा बाइक यामाहा बाइक पहले वाली ही लुक और इंजन आरएस 100 में ही लॉन्च करो

    Reply

Leave a Comment